चोरी की बाईक समेत दो गिरफ्तार किए

हरिद्वार। मोटर साईकिल चोरी के मामले में सिडकुल थाना पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की गयी मोटरसाईकिल भी पुलिस ने बरामद की है। थाना प्रभारी प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि विपिन कुमार निवासी बड़ी आन्नेकी हेत्तमपुर ने सिडकुल स्थित पेंटागन मॉल के बाहर से उसकी बाईक चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल में जुटी पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान आन्नेकी पुलिया से पुष्पेंद्र पुत्र सतवीर सिंह निवासी ग्राम व पोस्ट सगन मछरिया थाना सैदगली असमोली जिला संभल यूपी व नेपाल सिंह पुत्र रविन्द्र ग्राम सरकथल पोस्ट फिना थाना शिवाला कला चांदपुर बिजनौर यूपी को चोरी की गयी बाईक सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में थाना प्रमोद कुमार उनियाल, एसआई बलवंत सिंह, कांस्टेबल विक्रम, नीरज व संदीप शामिल रहे।


Exit mobile version