चोरी के सामान समेत दो आरोपी गिरफ्तार
रुद्रपुर(आरएनएस)। बंडिया सिसई में चोरी के दो आरोपियों को स्थानीय लोगों ने पुलिस के सुपुर्द कर दिया। आरोपियों से चोरी का सामान बरामद किया गया। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है। पूर्व सभासद लियाकत अली ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि रविवार रात चोर उनकी दुकान के बाहर रखी लकड़ी की बेंच, पड़ोसी सुरेश ठाकुर की चाय दुकान के बाहर रखी लोहे की बेंच, भीम की चाय की दुकान की लकड़ी बेंच और चीनी मिल के शुलभ शौचालय की 12 टोंटी चुरा ले गए। मस्जिद में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में दिखे आरोपियों के हुलिए के दो युवक नहर के पास लोगों को घूमते मिले। युवकों ने अपना नाम अनुराग शुक्ला पुत्र अनिल कुमार शुक्ला और प्रेम प्रकाश पुत्र रेवाराम निवासी बंडिया भट्टा, वार्ड 5 किच्छा बताया। आरोपियों की निशानदेही पर स्थानीय लोगों ने चोरी किए गये सामान को भी बरामद कर लिया। स्थानीय लोगों ने आरोपियों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।