चोरी के सामान समेत तीन आरोपी गिरफ्तार

हल्द्वानी। कोटाबाग के मूसाबंगर में हुई चोरी का खुलासा करते हुए कालाढूंगी पुलिस ने चोरी का माल समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। थाना कालाढूंगी में नकुल सती निवासी मूसाबंगर (कोटाबाग) ने उनके घर में जेवर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद थानाध्यक्ष नंदन रावत के नेतृत्व में पुलिस जांच में जुट गई। शुक्रवार को पुलिस ने चोरी के माल समेत पंकज सती पुत्र बंशीधर सती, मनोज बुधलाकोटी पुत्र घनानंद बुधलाकोटी, बालम जलाल पुत्र जीवन सिंह जलाल मूसाबांगर कोटाबाग को घड़ियाल देवी मंदिर के पास से गिरफ्तार कर किया। थानाध्यक्ष रावत ने बताया आरोपियों के पास से सोने की नथ, मांग टीका, कान का कुंडल बरामद किया। आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेज दिया है। पुलिस टीम में एचसीपी जगदीश प्रसाद, कांस्टेबल परमजीत सिंह, होमगार्ड योगेश कुमार रहे।


Exit mobile version