चोरी के सामान के साथ आरोपी गिरफ्तार

रुड़की। मानकपुर आदमपुर में एक घर में हुई चोरी का खुलासा कर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से चोरी में प्रयुक्त बाइक, छह हजार रुपये और चांदी के जेवरात बरामद हुए। थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि गांव मानकपुर निवासी अमित के घर में 18 जुलाई की रात को चोरी हुई थी। अमित की ओर से अज्ञात के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। मानकपुर चौराहे के पास गश्त के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया। उसकी तलाशी लेने पर 6000 रुपये, चांदी के जेवरात और बाइक बरामद हुई। पूछताछ में उसने अपना नाम राहुल सैनी निवासी इस्लामनगर थाना रामपुर मनिहारान जिला सहारनपुर हाल निवासी कस्बा झबरेड़ा बताया।