चोरी के माल सहित दो दबोचे
हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर अंतर्गत दक्ष एंक्लेव हरिलोक कालोनी में हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को चोरी किए गए सामान व नकदी सहित गिरफ्तार किया है। दक्ष एंक्लेव हरिलोक कालोनी निवासी रवि गोस्वामी ने उनके बंद पड़े मकान व मकान के पास स्थित मंदिर का ताला तोड़कर सामान व नकदी चोरी कर लिए जाने के संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी। मुकद्मा दर्ज करने के बाद चोरों की तलाश में लगी कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रेगुलेटर पुल के पास से दो आरोपियों को चोरी किए गए सामान व नकदी सहित गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महेश जोशी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों रोहित व गुलफाम के पास से पाली धातु की दो मूर्ति, पीली धातु का एक लोटा, तांबे का एक लोटा, त्रिशूल, आरती का दीया, दीपक, नौ सौ तीस रूपए नकद, एंपलीफायर व आलानकब बरामद हुई है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी के अलावा एसएसआई नितेश शर्मा, एसआई शेख सद्दाम हुसैन, एसआई लक्ष्मी मनोला, कांस्टेबल जितेंंद्र रावत, सतवीर, जसवीर, कृष्णा आदि शामिल रहे।