चोरी के इरादे से क्लीनिक में घुसे युवक को पकड़ा, धुनाई

हरिद्वार(आरएनएस)।  ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में एक क्लीनिक के अंदर घुसकर चोरी की कोशिश करते एक युवक को पड़कर लोगों ने पकड़ लिया। मौके पर पहुंची पुलिस में आरोपी को हिरासत में ले लिया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। मामला मोहल्ला चौहानान स्थित एक क्लीनिक का है, जहां डॉ. एसएस चौहान के क्लीनिक में दूसरे दरवाजे से एक युवक अंदर घुस गया। आरोपी अंदर चोरी की कोशिश करने लगा। तभी डॉक्टर पीछे से आ गए। युवक उन्हें देखते ही दूसरे दरवाजे पर लगे शीशे वाले गेट को तोड़कर बाहर की ओर कूद गया। जिससे दरवाजे में लगा शीशा टूट गया और वह नीचे गिर पड़ा। आसपास के लोगों ने उसे पकड़ लिया। जिसकी जमकर धुनाई कर दी। मामले की सूचना मिलने पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और आरोपी को हिरासत में ले लिया। कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि पूछताछ की जा रही है।


Exit mobile version