पुलिस की मौजूदगी में हुआ पानी की टंकी का कनेक्शन
रुड़की(आरएनएस)। जौरासी जबरदस्तपुर में सरकारी पानी की टंकी का बिजली कनेक्शन लगाने के दौरान स्थानीय लोगों ने विरोध कर हंगामा कर दिया। हंगामा बढ़ता देख पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और फोर्स की मौजूदगी में बिजली कनेक्शन के लिए विद्युत पोल खड़े किए गए। जौरासी जबरदस्तपुर में सरकारी पानी टंकी बनकर तैयार हो चुकी है। कुछ दिन पहले टंकी पर बिजली कनेक्शन के लिए पोल खड़े किए गए थे। पोल खड़े करने को लेकर एक पक्ष का ऐतराज था कि उसकी निजी भूमि पर पोल लगाए गए हैं। बताया गया कि विवाद के चलते खड़े किए गए पोल गिरा दिए गए थे। जिसके चलते बिजली का कनेक्शन नहीं हो पाया था। शनिवार को ऊर्जा निगम की एसडीओ अनिता सैनी, पेयजल निगम जेई छवि ठाकुर, नायब तहसीलदार बृजमोहन आर्य पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस की मौजूदगी में दोबारा से बिजली कनेक्शन के लिए पोल खड़े किए गए है। वहीं ग्रामीणों के दूसरे पक्ष का कहना है दोनों गांव की आबादी 15 हजार से अधिक है। लेकिन बिजली का कनेक्शन ना होने से पानी की टंकी का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा था। कनेक्शन होने से सभी ग्रामीणों को इसका लाभ मिल सकेगा। कार्रवाई के दौरान रुड़की सिविल लाइन कोतवाली एसएसआई अभिनव शर्मा, दारोगा अकरम अहमद, लेखपाल हरविंदर सिंह, ग्राम प्रधान संगीता समेत काफी पुलिस बल मौजूद रहा।