13/10/2022
चोरी के गेहूं के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

विकासनगर। डाकपत्थर पुलिस चौकी क्षेत्र से एक आटा चक्की से गेहूं चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। अशोक सिंघल निवासी डाकपत्थर ने चौकी पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी डाकपत्थर में आटा चक्की और गोदाम एक साथ हैं। गोदाम से चोरों ने गेहूं के कट्टे चुरा लिए हैं। जिस पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस ने दो आरोपियों शौकीन पुत्र जाहिद और मोहनलाल पुत्र स्वर्गीय अतर सिंह निवासीगण नवाबगढ़ को गेहूं के पांच कट्टों के साथ गिरफ्तार किया है। चौकी प्रभारी अर्जुन सिंह गुसाईं ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।