कांवड़ यात्रा के दौरान शिव भक्तों को ऋषिकेश शहर में घुसने की इजाजत नहीं

ऋषिकेश। 14 जुलाई से शुरू होने वाली नीलकंठ महादेव की कांवड़ यात्रा के दौरान शिव भक्तों को शहर में घुसने की इजाजत नहीं होगी। कांवड़ मेले को लेकर पुलिस प्रशासन ने यातायात व्यवस्था को लेकर तैयरियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। यातायात व्यवस्था को लेकर गुरुवार को एसपी देहात कमलेश उपाध्याय ने पार्किंग स्थलों का निरीक्षण किया। निर्णय लिया गया कि हरिद्वार की ओर से आने वाले सभी कांवड़ियों के वाहन आईडीपीएल चौकी क्षेत्र अंतर्गत पार्किंग में खड़े कराए जाएंगे। जहां से शिव भक्त पैदल आस्था पथ होते हुए नीलकंठ मंदिर की ओर रवाना होंगे। पार्किंग की बेहतर व्यवस्था के लिए एसपी देहात कमलेश उपाध्याय ने पुलिसकर्मियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने पार्किंग की भूमि को समतल करने के लिए अधीनस्थ पुलिसकर्मियों को कार्य शुरू करवाने को कहा। उन्होंने बताया कि पुलिस की ओर से फिलहाल दो पार्किंग का चयन किया गया है। जिनमें करीब एक बार में एक हजार से ज्यादा वाहनों के खड़े होने की व्यवस्था बनाई जा रही है। जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त पार्किंग की व्यवस्था करने में भी पुलिस जुट गई है। पार्किंग में स्ट्रीट लाइट शौचालय और पेयजल की व्यवस्था के लिए पुलिस संबंधित विभागों को पत्र लिख रही है। मौके पर आईडीपीएल चौकी प्रभारी चिंतामणि मैठाणी मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version