चोरी के डेलीनेटर के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

विकासनगर। सहसपुर पुलिस ने देहरादून-शिमला बाईपास रोड पर लोनिवि देहरादून की ओर से लगाये गये डेलीनेटर चोरी के मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है। लोनिवि देहरादून के अवर अभियंता भरत सिंह ने 14 जुलाई को सभावाला चौकी पर तहरीर देकर बताया कि देहरादून -शिमला बाईपास रोड पर सुरक्षा की दृष्टि से लगाए गये डेलीनेटर चोरी हो गए हैं। इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। मुखबिर की सक्रियता और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने गुरुवार रात को शिमला बाईपास रोड पर चेकिंग की। पुलिस ने शेरपुर के पास से जीसान पुत्र उस्मान निवासी मेला मैदान थाना सदर बाजार लखीमपुर जिला लखीमपुर खीरी यूपी हाल निवासी मंदिर वाली गली रामपुर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने कुछ डेलीनेटर कबाड़ी मुंतजीर पुत्र मोहम्मद अली निवासी ग्राम माटकी पोस्ट घुना थाना बेहट जिला सहारनपुर यूपी हाल निवासी रामपुर थाना सहसपुर को बेच दिए हैं। जिस पर पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी कबाड़ी को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 17 डेलीनेटर बरामद किये गए। दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा तरमीम कर दिया है। थानाध्यक्ष नरेश राठौर ने बताया कि दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। बताया कि चोरी की वारदात में प्रयुक्त रिक्शा सीज कर दिया है।