चोरी के 5 फोन के साथ आरोपी गिरफ्तार

रुड़की।  जीआरपी की टीम ने चोरी के हजारों रुपये कीमत के पांच फोन के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। ट्रेनों में यात्रियों के साथ छीना झपटी और चोरी की घटनाएं होती रहती हैं। रुड़की के अलावा आसपास के ट्रेनों में चोरी के मामले में कई आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। जीआरपी चौकी प्रभारी ममता गोला ने बताया कि कांस्टेबल पदमहेंद्र, मोहम्मद इफ्तिखार, पप्पू और गजपाल सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। जिनको ट्रेनों में हुई कुछ आपराधिक घटनाओं को रोकने और अपराधियों को गिरफ्तार करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे। सोमवार देर शाम इकबालपुर रेलवे स्टेशन के पास जीआरपी की टीम चेकिंग कर रही थी। चेकिंग में एक संदिग्ध टीम को देखकर भागने लगा। शक होने पर जीआरपी की टीम ने अरशद पुत्र इस्लाम निवासी इकबालपुर खाताखेड़ी इमली वाली मस्जिद के पास थाना झबरेड़ा को पकड़ा गया। तलाशी में चोरी के पांच फोन बरामद किए गए। जिनकी कीमत करीब ₹75 हजार रुपये बताई गई है। आरोपी को मंगलवार सुबह न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।


Exit mobile version