चोरी हुई कार बरामद, दो गिरफ्तार

ऋषिकेश। कोतवाली पुलिस ने ऋषिकेश के गंगानगर क्षेत्र से दो दिन पहले चोरी हुई कार बरामद की है। मामले में दो युवक पकड़े गए हैं। साथ ही घटना में प्रयुक्त एक अन्य कार को भी जब्त किया है। चोरी हुई कार पुलिस को आईडीपीएल गोल चक्कर के पास झाड़ियों से मिली है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक आरोपी युवकों ने कबाड़ी के कार खरीदने से मना करने पर उसे झाड़ियों में छिपा दिया था।
मामले में गली नंबर नौ हनुमंतपुरम, गंगानगर, ऋषिकेश निवासी राहुल काला पुत्र धमेंद्र काला ने 17 फरवरी को घर के बाहर से कार चोरी होने का मुकदमा दर्ज कराया था। केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने आसपास सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली। छानबीन के दौरान पुलिस को शुक्रवार देर रात उस समय सफलता मिली, जब कार में सवार दो संदिग्धों को पकड़ा। पुलिस के मुताबिक कड़ी पूछताछ में उन्होंने गंगानगर से कार चोरी करने का जुर्म कबूला। बताया कि चोरी करने के बाद कार को भानियावाला क्षेत्र में एक कबाड़ी को बेचने गए, लेकिन उसने खरीदने से इनकार कर दिया। कार यहां गोलचक्कर के पास झाड़ियों में छिपा दी ताकि कार का सौदा होने पर उसे निकाल लें। पुलिस ने हत्थे चढ़े आरोपियों की पहचान ओमकार सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी सर्वहारानगर, काले की ढाल, ऋषिकेश और प्रशांत पुत्र रमेश कुमार निवासी जरोदा थाना बुरारी दिल्ली, हाल निवास आवास विकास कॉलोनी ऋषिकेश के रूप में करायी है।