चोरी हुई बाइकें बरामद कर एक आरोपी दबोचा

देहरादून। कैंट थाना पुलिस ने चोरी हुई तीन बाइकें बरामद कर एक आरोपी गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर कैंट शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि दो अगस्त को जसविंदर सिंह निवासी शांति विहार, गोविंदगढ़ की बाइक चोरी को लेकर केस दर्ज किया गया। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी बाइक मित्रलोक कॉलोनी के पास से चोरी हुई। पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इस दौरान एक संदिग्ध का हुलिया मिला। उन्होंने बताया कि बिंदाल क्षेत्र से चोरी के आरोपी सुदन थापा (23) निवासी इंदिरानगर, सीमाद्वार को गिरफ्तार किया गया। आरोपी की निशानदेही से पुलिस ने चोरी की तीन बाइकें बरामद की। दो अन्य बाइकें उसने अलग-अलग स्थानों से चोरी की थी।

error: Share this page as it is...!!!!