चोरी छिपे आम के पेड़ काटे, पांच गिरफ्तार

रुड़की। पुलिस ने चोरी-छिपे आम के बाग से पेड़ काटने के आरोप में लोडर सवारों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने लकड़ियों और लोडर को सीज कर दिया। आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। पेड़ों को काटने के लिए वन विभाग की अनुमति लेना जरूरी है। हालांकि रुड़की रेंज में वन्य क्षेत्र नहीं है। लेकिन यहां बाग और आरा मशीन रुड़की रेंज में हैं। उप निरीक्षक समीप पांडे, कॉन्स्टेबल पवन नेगी और सुरेंद्र को सूचना मिली कि लाठरदेवा तिराहे के पास से लोडर गुजर रहा है। जिसमें बाग से काटी गई आम की लकड़ियां है। सूचना पर पुलिस ने लोडर को मौके पर पहुंचकर घेर लिया। लोडर सवारों से आम के बाग से पेड़ काटने के संबंध में अनुमति दिखाने के लिए कहा गया। लेकिन वह अनुमति नहीं दिखा पाए। नियम विरुद्ध आम के बाग से पेड़ काटने के आरोप में लोडर सवारों को गिरफ्तार कर लिया गया। गंगनहर कोतवाली इंस्पेक्टर ऐश्वर्य पाल ने बताया कि गुफरान निवासी पहाड़पुर नागल जिला सहारनपुर, विनोद कुमार गांव भलस्वागज थाना झबरेड़ा, लोकेश, नीटू और सोनू निवासी कुंजा बहादुरपुर थाना भगवानपुर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी बिना अनुमति के आम के बाग से पेड़ काटकर लोडर में भरकर उन्हें बेचने जा रहे थे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version