18/08/2022
चोर की धुनाई कर पुलिस को सौंपा

रुड़की। खेत से गेट चोरी करते वक्त एक युवक को किसानों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। चोरी से गुस्साए किसानों ने चोर की धुनाई कर पुलिस को सौंप दिया। आरोपी को जेल भेज दिया गया है। सिविल लाइंस कोतवाली बेलडी साल्हापुर निवासी अजय कुमार ने तहरीर देकर बताया कि खेत के गेट फाड़कर एक युवक उसको ले जा रहा था। शोर शराबा होने पर आसपास से भी किसान मौके पर पहुंच गए। पकड़े गए युवक ने अपना नाम फरीद पुत्र नसीम मोहल्ला किला कोतवाली मंगलौर बताया। किसानों की मदद से फरीद को पुलिस के हवाले कर दिया। इंस्पेक्टर देवेंद्र चौहान ने बताया कि चोरी के आरोप में फरीद निवासी मोहल्ला किला, मंगलौर को जेल भेज दिया गया है।