174 ग्राम चरस के साथ युवक गिरफ्तार

चम्पावत। नशे व मादक पदार्थो की तस्करी के खिलाफ पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस कई लोगों को पकडक़र जेल भी भेज चुकी है इसके बावजूद भी लोग तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। देर शाम हिल पेट्रोल यूनिट व कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान पीलीभीत निवासी एक युवक को 174 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। एसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया कि हिल पेट्रोल यूनिट व कोतवाली पुलिस ने बनलेख के पास चेकिंग के दौरान धर्मेंद्र कुमार 20 पुत्र मदनलाल निवासी बिठौरा न्यूरिया जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश के कब्जे से 174 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस टीम में एसआइ सोनू सिंह, कांस्टेबल जीवन सौन, सुनील आगरी, दुर्गा नाथ, तुलसी प्रसाद भट्ट, किशोर सिंह शामिल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version