चिन्यालीसौड़ में सड़क हादसे में बारह शिक्षक घायल, दो हायर सेंटर रेफर

उत्तरकाशी(आरएनएस)। सोमवार सुबह चिन्यालीसौड़ के बड़ी मणि जोगत मोटरमार्ग पर शिक्षकों को लेकर जा रहा एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन में सवार 12 शिक्षक घायल हो गए। जिनमें से दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं और उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है। जबकि अन्य सामान्य घायल हुए हैं। चार घायलों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है, जबकि सीएचसी चिन्याली में भर्ती अन्य घायलों को छुट्टी दे दी गई है। पुलिस के अनुसार सोमवार सुबह करीब सात बजे चालक देवेंद्र चौहान शिक्षकों को लेकर चिन्यालीसौड़ से गढ़वाल गाड़ जा रहा था। नागथली छोटी मणि के पास गढ़वाल गाड़ सड़क पर वाहन पलट गया। हादसे में सभी शिक्षक घायल हो गए। वाहन गिरने की सूचना पर राजस्व टीम, थाना चिन्यालीसौड़ से पुलिस टीम, 108 एम्बुलेंस, एसडीआरएफ रवाना हुई। चिन्यालीसौड़ सीएचसी के डॉ प्रवेश रांगड़ ने बताया कि हादसे में गंभीर घायल लोकेन्द्र पैन्यूली और संदीप थपलियाल को देहरादून रेफर किया गया है। जबकि रोशन लाल, प्रियाव्रत जगूड़ी, जयदेव पैन्यूली, महेश अवस्थी को उत्तरकाशी जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। चालक सहित शेष सामान्य घायलों को सीएचसी चिन्यालीसौड़ में इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

घायलों के नाम पता
1- देवेंद्र सिंह चौहान पुत्र ज्ञान सिंह, उम्र 36 वर्ष, निवासी गढ़वाल गाड़ ( चालक)
2- प्रियव्रत जगूड़ी, 54वर्ष ,निवासी चिन्यालीसौड़ अध्यापक
3- पूलम भंडारी,  55 वर्ष
4- अरविंद भंडारी, 53 वर्ष
5- अरुण मटवान ,28 वर्ष
6- संदीप थपलियाल, 23 वर्ष
7- लोकेंद्र पैन्यूली, 54 वर्ष
8- संतोष भट्ट, 32 वर्ष
9- जयदेव पैन्यूली- 48वर्ष ,लैब सहायक
10- महेश अवस्थी- 50 वर्ष, अध्यापक
11- रावत शिक्षक निजी विद्यालय गढ़वाल गाड।