चाइल्डलाइन टीम को मिली घर से नाराज होकर आयी किशोरी

हरिद्वार(आरएनएस)। चाइल्ड लाइन टीम ने ट्रेन में मिली एक 14 वर्षीय बालिका को खुला आश्रय गृह में दाखिल किया। सुपरवाइजर पूनम ठाकुर ने बताया कि सोमवार देर रात टीम के पास किसी सवारी ने फोनकॉल द्वारा बताया कि एक बालिका ट्रेन नंबर 64512 ऊना हरिद्वार सवारी गाड़ी में अकेली बैठी है। चाइल्ड लाइन टीम ने इसकी जानकारी आरपीएफ को दी और ट्रेन आने के उपरांत चाइल्डलाइन टीम व आरपीएफ स्टाफ द्वारा बालिका को रेस्क्यू किया गया। बालिका को बाल सहायता केंद्र लाया गया जहां बालिका से पूछताछ की गई व संपूर्ण जानकारी चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को प्रेषित की गई। बालिका का जीडी व मेडिकल परीक्षण कराकर सीडब्लूसी के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से बालिका को खुला आश्रय गृह ज्वालापुर में दाखिल कराया गया। बालिका चंडीगढ़ की है और घर से नाराज होकर भाग आई। बालिका के परिजनों को जानकारी दे दी गई है।

शेयर करें..