06/02/2023
चाइल्ड पोर्न वीडियो अपलोड करने वाले पर केस दर्ज
![](https://rnsindianews.com/wp-content/uploads/2022/03/WhatsApp-Image-2022-03-09-at-9.52.12-AM-650x450.jpeg)
देहरादून। सोशल मीडिया पोर्टल पर चाइल्ड पोर्न वीडियो अपलोड करने वाले दून निवासी आरोपी के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। साइबर निगरानी टीम ने पोर्टल से वीडियो भी हटवा दिया है। जाखन चौकी इंचार्ज राकेश चौधरी ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से संचालित नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल से सूचना मिली। बताया गया कि सोशल साइट इंस्टाग्राम पर चाइल्ड पोर्न दून के इंटरनेट प्रोटोकॉल एड्रेस से अपलोड की गई। जांच में सामने आया कि वीडियो डालने के लिए जो मोबाइल नंबर उपयोग हुआ वह जयराम मौर्य निवासी बापूनगर, जाखन के नाम दर्ज था। शुरुआती जांच में यह सही पाए जाने पर जयराम मौर्य को आरोपी बनाते हुए उनके खिलाफ चौकी इंचार्ज राकेश चौधरी की तरफ से आईटी ऐक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। इसकी जांच साइबर सेल प्रभारी इंस्पेक्टर सतबीर सिंह बिष्ट को दी गई है।