बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले में सजा काट रहे पूर्व समाज कल्याण अधिकारी की मौत
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जेल में दशमोत्तर छात्रवृत्ति घोटाले में सजा काट रहे अलीगंज लखनऊ निवासी राजेश सक्सेना की मौत हो गयी। उनका स्वास्थ्य खराब चल रहा था और अभी कुछ दिन पहले इलाज के लिए जिला अस्पताल भी लाया गया था। आज सुबह स्वास्थ्य खराब होने पर फिर जिला अस्पताल लाया गया गया जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया। मृतक हापुड़ में समाज कल्याण अधिकारी था जब उसने छात्रवृत्ति के धन का गबन किया था। इसी साल जनवरी में रानीखेत में उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ था। राजेश सक्सेना पर कूटरचित दस्तावेज तैयार करने, धोखाधड़ी तथा अन्य धाराओं के अंतर्गत मुकदमे दर्ज थे जिसके बाद उन्हें जुलाई माह में गिरफ्तार किया गया था तबसे वह जेल में बंद थे।
आज सुबह तबीयत खराब होने पर उन्हें जेल प्रशासन द्वारा जिला अस्पताल लाया गया था जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया। पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है मृत्यु का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।