छात्रसंघ ने नए भवन में जाने का किया विरोध

पिथौरागढ़(आरएनएस)।    शहीद पवन सिंह सुगड़ा महाविद्यालय के छात्रसंघ पदाधिकारियों ने सिमलकोट स्थित चौड़िका के नए भवन में पठन-पाठन का विरोध किया। उन्होंने कहा कि जब तक सड़क का निर्माण नहीं होता। तब तक वे टिनसेड में ही अध्ययन करेंगे। बीते दिवस छात्रसंघ कोषाध्यक्ष अमित वर्मा ने कहा कि महाविद्यालय के नए भवन को जाने के लिए छात्र-छात्राओं को 4 किमी. पैदल चलकर जंगल से होकर गुजरना पड़ेगा। कहा कि पैदल मार्ग पथरीला और बेहद ही खराब स्थिति में है। मार्ग में जगह-जगह नाले हैं। जिसे पार करने में छात्राओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। साथ ही विद्यार्थियों का पठन-पाठन भी प्रभावित होगा। कहा कि जब तक महाविद्यालय के नए भवन जाने के लिए मोटर मार्ग नहीं बन जाता। वे टिनसेड में ही अध्ययन करेंगे। इस दौरान पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष गौरव बोरा, गौरव पंत, आशीष कन्याल, रितिका, सलोनी सहित अन्य छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।


Exit mobile version