छात्रसंघ चुनाव की मांग को छात्र गुट व छात्र नेता करेंगे सत्याग्रह
देहरादून। अगर छात्रसंघ चुनाव नहीं हो विस चुनाव भी नहीं। इस नारे के साथ शनिवार से छात्र विस चुनाव का विरोध शुरू करने जा रहे हैं। कई छात्र गुट व छात्र नेता डीएवी के गेट पर इसके लिए सत्याग्रह करेंगे। शुक्रवार को छात्रनेताओं की बैठक में ये तय किया गया। छात्र नेता हनी सिसोदिया ने बताया कि लगातार सरकार से मांग कर रहे हैं,लेकिन कोई आश्वासन नहीं मिल रहा। जबकि हर तरह के चुनाव व रैलियां हो रही हैं। ऐसे में छात्रसंघ चुनाव को लेकर सरकार की बेरुखी से छात्र आक्रोशित हैं। सरकार विस चुनाव की तैयारी में जुटी है। लेकिन उससे कम संख्या में छात्रसंघ चुनाव होने हैं, लेकिन उसके लिए तैयार नहीं। जबकि हम ये तक कह चुके कि आप प्रचार का मौका मद तो। सीधे नामांकन और अगले दिन वोटिंग करवा दो। लेकिन सरकार सुननने को राजी नहीं। अब सभी छात्र गुट मिलकर इसकी मांग करेंगे कि जल्द छात्रसंघ चुनाव कराएं जाएं। शनिवार को तमाम छात्रनेता व गुट कालेज में धरना देकर सत्याग्रह की शुरुआत करेंगे। अगर छात्रसंघ चुनाव नहीं हो विस चुनाव का भी विरोध होगा।