छात्रों ने मालदेवता कालेज में की ड्रेस कोड की मांग

देहरादून(आरएनएस)।  छात्रों ने राजकीय डिग्री कालेज मालदेवता रायपुर में ड्रेस कोड लागू करने की मांग की है। इसके लिए पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कुलदीप पंवार के नेतृत्व में छात्रों ने प्राचार्य को ज्ञापन दिया। इसमें ये कहा गया कि कालेज में नीला ड्रेस कोड लागू किया जाए। छात्रों ने श्रीदेव सुमन विवि पर रिजल्ट में गड़बड़ी का भी आरेाप लगाया। कुलदीप पंवार ने कहा कि बीएससी दूसरे सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में विवि ने दोबारा छात्रों को फेल कर दिया है। जबकि छात्रों का कहना है कि हमारे पेपर सही से हुये थे तो सभी छात्र कैसे फेल हो सकते हैं। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कुलदीप पंवार ने बताया कि गड़बड़ी को देखते हुए प्राचार्य का घेराव किया गया। प्राचार्य के माध्यम से श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. सीएस नेगी को छात्रों की समस्याओं से अवगत कराया कि बीएससी तृतीय वर्ष के पेपर में भी यही गड़बड़ी हुई थी। घेराव करने में वर्तमान छात्र संघ अध्यक्ष आदित्य कंडारी , छात्र नेता देवांग रोहिला, छात्र नेता अजय रावत, अभिषेक नेगी , राहुल , साक्षी, अवनी और अन्य छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे।


Exit mobile version