भर्ती घपले की सीबीआई जांच की मांग को एनएसयूआई का सचिवालय कूच

देहरादून। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी के नेतृत्व में कांग्रेस भवन से सचिवालय कूच किया। एनएसयूआई ने उत्तराखंड में भर्ती घपले की सीबीआई जांच की मांग उठाई। पुलिस ने जब उन्हें इनकम टैक्स तिराहे पर रोका तो वे वहीं धरने पर बैठ गए। एनएसयूआई ने भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच,भर्ती निरस्त और ठोस भू कानून लागू करने और कृषि के नाम पर अवैध रूप से बेची गई जमीनों की जांच की मांग की। मोहन भंडारी ने कहा कि उत्तराखंड में वर्तमान में हर भर्ती में घपला हो रहा है। ऐसे में सरकार इनकी सीबीआई जांच कराए। सभी को निरस्त कर। प्रदर्शन में एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव आयुष गुप्ता, जिला अध्यक्ष देहरादून सौरभ ममगाई, हिमांशु चौधरी,अभिषेक डोबरियाल, उदित थपलियाल, अंकित बिष्ट,वाशु शर्मा,नमन शर्मा, दिव्या रावत, सागर पुंडीर, भव्या, बुशरा अंसारी, मीनाक्षी सिन्हा, प्रियांशु गौड़, ऐश्वर्या चौहान, हर्षिता सिंह, हरीश जोशी, भुवन पांडे, शिक्षित आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version