छात्रों ने किया डीएवी प्राचार्य का घेराव
देहरादून(आरएनएस)। डीएवी पीजी कॉलेज के छात्रों की विभिन्न समस्याओं को लेकर बुधवार को प्राचार्य डॉ एसके सिंह का घेराव किया। छात्रसंघ अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल के नेतृत्व में छात्रों ने फ्री वाईफाई व पार्किंग सहित कई मांगें उठायी। सिद्धार्थ अग्रवाल के नेतृत्व में छात्र दोपहर में प्राचार्य कक्ष में पहुंचे। वहां उन्होंने प्राचार्य से वार्ता की। इसी बीच बड़ी संख्या में छात्र वहां पहुंच गए। सिद्धार्थ अग्रवाल ने कहा कि लंबे समय से छात्रसंघ छात्रों की समस्याओं को लेकर निष्क्रिय थे। लेकिन अब लगातार मांगें उठायी जाती रहेंगी। क्योंकि छात्रों ने वेाट देकर उन्हें इसी मकसद से चुना है। उन्होंने मांग की कि महाविद्यालय में राष्ट्रगान का समय सुबह सवाल दस से सुबह सवा सात बजे किया जाए। इसके अलावा राष्ट्रगान में कॉलेज स्टाफ तथा छात्र प्रतिनिधियों की उपस्थिति अनिवार्य की जाये। वहीं इसके लिए स्पीकर भी नया लगाया जाए ताकि उसकी आवाज पूरे कैंपस में पहुंचे। प्राचार्य ने इसका आश्वासन दिया। उन्होंने पूरे कैंपस में शाम पांच बजे तक फ्री वाईफाई छात्रों के लिए देने की भी मांग की। ताकि वे स्मार्ट लाइब्रेरी में पढ़ाई कर सकें। घेराव करने वालों में सौरभ, मयंक, उत्कर्ष, करण, रमन आदि उपस्थित रहे।