महिला से छेड़खानी करने में युवक गिरफ्तार

ऋषिकेश। कोतवाली पुलिस ने सरेराह महिला से छेड़खानी और गाली गलौज करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। कोर्ट में पेश करने पर उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक एक महिला ने तहरीर देकर बताया कि 28 जुलाई को वह रेलवे रोड पर जिम से वर्कआउट कर वापस घर लौट रही थी, इसी बीच रेलवे रोड पर एक युवक एक छोटी लड़की का पीछा कर रहा था। विरोध करने पर युवक भाग निकला। महिला का आरोप है कि अगले दिन 29 जुलाई को जिम से लौटते समय रास्ते में उसी युवक ने उनके साथ छेड़खानी की। विरोध करने पर गाली गलौच करते हुए फरार हो गया। महिला की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने छानबीन शुरू की और छेड़छाड़ के आरोपी को पुराने रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हत्थे चढ़े आरोपी की पहचान सचिन कश्यप (28) पुत्र ओमप्रकाश निवासी टनकपुर, जिला चंपावत हाल निवास ढालवाला, टिहरी गढ़वाल के रूप में कराई है।


Exit mobile version