छत्रधारी चालदा महाराज की आगवानी को खत बमटाड़ से 650 लोग जाएंगे समाल्टा

विकासनगर। समाल्टा मंदिर से 29 अप्रैल को छत्रधारी चालदा महाराज के खत बमटाड़ के नराया प्रवास को लेकर सनातन धर्म मंदिर में 24 गांवों के ग्रामीणों बैठक की। बैठक में प्रवास को लेकर अंतिम तैयारियों पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे खत बमटाड़ के सदर स्याणा मातवर सिंह तोमर ने बताया कि नराया गांव में छत्रधारी चालदा महाराज के प्रवास को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बताया कि 29 अप्रैल को चालदा महाराज नराया पहुंचेंगे और एक दिन का रात्रि प्रवास करेंगे। जबकि तीस अप्रैल को पूर्व प्रधान श्रीचंद तोमर के घर पर देवता का रात्रि प्रवास होगा। एक मई को चालदा महाराज पशगांव खत के दसऊ के लिए प्रस्थान करेंगे। उन्होंने कहा कि नराया में चालीस साल के बाद चालदा महाराज प्रवास पर आ रहे हैं। इसके लिए 28 अप्रैल को खत बमटाड़ के हर गांव के प्रत्येक परिवार से एक व्यक्ति देवता की आगवानी के लिए समाल्टा जाएगा। बताया कि दो दिन के प्रवास के दौरान करीब बीस हजार श्रद्धालुओं के नराया पहुंचने की संभावना है, जिसके चलते तहसील प्रशासन से भी सहयोग मांगा गया है। इस दौरान खाग स्याण बुध सिंह तोमर, जगत सिंह राणा, बहादुर सिंह, नारायण सिंह, पीतांबर जोशी, सरदार सिंह चौहान, रवि चौहान, प्रेम सिंह तोमर, नागचंद, अमर सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।