छात्राओं को लक्ष्य निर्धारण के प्रति किया जागरूक

हरिद्वार(आरएनएस)। गुरुकुल कांगड़ी विवि के कन्या गुरुकुल परिसर के दर्शनशास्त्र विभाग में उड़ान सपनों की कार्यक्रम में संयोजिका विभाग की प्रभारी डॉ. बबीता शर्मा ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं में छुपे विशिष्ट प्रतिभाओं को सामने लाना है। उन्हें प्रोत्साहित करना एवं उनका समुचित मार्गदर्शन करना है। जिससे छात्राएं अपने जीवन के लक्ष्य निर्धारण करने में निपुण हो सकें। मुख्य अतिथि विवि परिसर में दर्शन विभाग के प्रभारी डॉ. बबलू वेदालंकार ने कहा कि सपने व्यक्ति के जीवन के लिए अति महत्त्वपूर्ण होते हैं, क्योंकि ये सपने ही होते हैं, जो व्यक्ति के जीवन को दिशा निर्देशित करती हैं। डॉ. आशीष कुमार ने कहा कि छात्राओं को हर उन सपनों को साकार करने के लिए पूर्ण प्रयास करना चाहिए जो नैतिक दृष्टि से उनके अस्तित्व, परिवार, समाज सहित समग्र विश्व के कल्याण के अनुकूल हों। कार्यक्रम थीम के अनुरूप छात्राओं ने पोस्टर, रंगोली, गायन, पारम्परिक परिधान, मेहंदी, क्राफ्ट वर्क आदि विविध प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। आयोजिन समिति ने उक्त प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाली एवं उनमें श्रेष्ठ प्रस्तुति देने वाली प्रतिभागियों को सम्मानित किया। परिसर समन्वयिका डॉ. सुचिता मलिक ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों में उत्साह का संचार करते हैं। इस अवसर पर डॉ. मंजूषा, डॉ. दीपा, डॉ. रेखा, डॉ. निधि, डॉ. सुनिता, डॉ. ऋचा, डॉ. पारुल, डॉ. आशिमा, डॉ. अशुराधा आदि मौजदू रही । कार्यक्रम का संचालन अंशु और साधना ने संयुक्त रूप से किया।