छात्रा से ब्लैकमेलिंग का आरोपी बिजनौर से गिरफ्तार

रुडक़ी। छात्रा को ब्लैकमेल कर रकम हड़पने के आरोपी को बिजनौर से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी से पीड़िता और पुलिस ने राहत की सांस ली है। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी युवती ने बताया था कि वह दिल्ली के एक इंस्टीट्यूट से सीए की तैयारी कर रही थी। 16 फरवरी 2020 को सहपाठी अभिषेक ठाकुर उर्फ सोनू ने एक पार्क में राजमा चावल में नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म किया था। इस बीच कई अश्लील फोटो और वीडियो बनाई थी। उसके बाद होटलों में ले जाकर जबरन दुष्कर्म किया गया। विरोध करने पर सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दी जाती थी। ब्लैकमेल कर हजारों रुपये ऐंठ लिए। 22 मार्च 2020 के बीकॉम के पेपर देने के लिए रुडक़ी आई थी। इस बीच रुडक़ी के भी कई होटलों में ले जाकर जबरन दुष्कर्म किया गया था। बढ़ते उत्पीडऩ से परेशान होकर सोशल साइट बंद की थी। लेकिन अभिषेक ने अन्य कई फर्जी आईडी बनाकर बातचीत करने का प्रयास किया। परिचितों को मैसेज कर उन्हें भी परेशान किया। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि अभिषेक ठाकुर उर्फ सोनू निवासी कलाली थाना नहटौर जिला बिजनौर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक प्रीति तोमर, कांस्टेबल हसन जैदी और हरि सिंह शामिल रहे।