इंदौर (आरएनएस)। जिले के मानपुर थाना क्षेत्र स्थित निजी स्कूल के शिक्षक ने आठवीं की छात्रा को न सिर्फ प्रेम पत्र दिया, बल्कि नहीं मिलने आने पर उसके माता-पिता को तांत्रिक क्रियाएं कर जान से मारने की धमकी भी दी। इसकी जानकारी जब छात्रा के माता-पिता और स्थानीय लोगों को लगी तो उनका गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने शिक्षक के साथ मारपीट करते हुए उसके चेहरे पर कालिख पोत दी व उसके सिर का आधा मुंडन कर गांव में घुमाया। मामला गांव खेड़ी सिहोद का है। यहां शिक्षक वैभव नायक की लोगों ने जमकर धुनाई कर दी, फिर उसके आधे सिर का मुंडन किया और पूरे गांव में घुमाया।
(अनिल पुरोहित/अशफाक)

Posted inमध्य प्रदेश