छात्रा की मौत के मामले में पांच लोगों पर मुकदमा

देहरादून। पटेलनगर क्षेत्र में छात्रा की मौत के मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया है। छात्रा का शव सात जून को कमरे में फंखे से लटका मिला था। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी मिला था। एसओ पटेलनगर सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि ग्राम धनौरी कलियर हरिद्वार निवासी व्यक्ति ने तहरीर दी कि उनकी बेटी पटेलनगर स्थित एक निजी शिक्षण संस्थान से एमएससी कर रही थी। वह कारगी चौके के पास किराए पर रहती थी। उन्होंने बताया कि सात जून की शाम बेटी की सहेली का उन्हें फोन आया कि वह गेट नहीं खोल रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस गेट तोड़कर छात्रा के कमरे में पहुंची तो उसका शव पंखे से लटका मिला। उन्होंने राधिका, दीपांशु, डिम्पी समेत पांच लोगों पर बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। एसओ ने बताया कि छात्रा  के कमरे से सुसाइड नोट भी मिला था, इसमें किसी के भी नाम का जिक्र छात्रा ने नहीं किया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!