छात्र-छात्राओं को दिलाई नशा मुक्ति की शपथ
ऋषिकेश। नशे के खिलाफ पुलिस का जागरूकता अभियान जारी है। सोमवार को विभिन्न स्कूलों में छात्र-छात्राओं को पुलिस ने नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई। क्षेत्र में जागरूकता रैली भी निकाली गई। रायवाला में पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी ढौंडियाल ने स्कूली बच्चों को नशे के दुष्प्रभाव बताये। बच्चों को नशे से दूर रहने की सलाह दी। कहा कि नशे से परिवार टूट रहे है। इसके लिये लोगों को जागरूक करने की जरूरत है। पुलिस भी अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कर रही है। इस अवसर पर एसओ रायवाला भुवनचंद्र पुजारी ने लगातार चलाये जा रहे अभियान के बारे में जानकारी दी। डोईवाला पुलिस ने लालतप्पड़ चौकी क्षेत्र में राजकीय इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। इस दौरान पुलिस ने उन्हें नशे के दुष्प्रभाव बताए। डोईवाला कोतवाल राजेश साह ने नशा मुक्ति अभियान के तहत मेडिकल स्टोर और हाडवेयर स्टोर संचालकों के साथ बैठक की। उन्होंने मेडिकल स्टोर संचालकों से प्रतिबंधित नशीली दवाइयां ना बेचने की अपील की। लालतप्पड़ चौकी प्रभारी विकेंद्र कुमार ने राजकीय इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं को नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई। इधर, ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने नशा मुक्ति अभियान के तहत जीजीआईसी स्कूल की छात्राओं, शिक्षकों और स्टाफ को शपथ दिलाई। इस दौरान छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर कोतवाल रवि सैनी, एसएसआई डीपी काला आदि मौजूद रहे।