मुख्य वन संरक्षक से की ग्रामीणों को माफी की लकड़ी दिलाने की मांग

विकासनगर। पन्नालाल सेटलमेंट के तहत हर वर्ष मिलने वाली माफी की लकड़ी के अब तक नहीं मिलने से नाराज सात खत किसान संगठन ने मुख्य वन संरक्षक से कार्रवाई की मांग की है। शनिवार को सात खत किसान संगठन के अध्यक्ष यशपाल रावत ने देहरादून स्थित वन मुख्यालय में मुख्य वन संरक्षक से मुलाकात कर परेशानी से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि तहसील चकराता के खत ऊपरली अठगांव, खत बोंदुर और खत तपलाड़ के ग्रामीणों को मार्च, अप्रैल में मिलने वाल माफी की लकड़ी का इस वर्ष अभी तक छपान नहीं हो पाया है। इससे उन्हें लकड़ी उपलब्ध नहीं हो रही है। उन्होंने बताया कि लकड़ी के छपान के लिए जो क्षेत्र आवंटित था उसमें देवदार के सूखे पेड़ों की उपलब्धता न होने के कारण लोग अपने हक हकूक की लकड़ी से वंचित हैं। इससे कई लोगों के मकान आदि के निर्माण कार्य लंबित पड़े हुए हैं। इस संबंध में पूर्व में भी ग्रामीण डीएफओ से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन विभाग ने उनकी इस समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दिया। उन्होंने मुख्य वन संरक्षक से माफी की लकड़ी जल्द दिलाने की मांग की है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version