छात्र गुटों में मारपीट, कई घायल

हरिद्वार। पथरी क्षेत्र के गांव शाहपुर स्थित इंटर कालेज की छुट्टी के बाद छात्रों के दो गुटों में मारपीट हो गए। दोनों गुट लोहे की रॉड और धारदार हथियार लेकर आमने-सामने आ गए। मारपीट में कई छात्र घायल हुए हैं। मारपीट के दौरान हरिद्वार-लक्सर मार्ग पर अफरातफरी मच गई। बताया जा रहा है कि गांव शाहपुर व धारीवाला के रहने वाले छात्रों के बीच किसी बात को लेकर स्कूल में कहासुनी हुई थी। छुट्टी के बाद दोनों गुट एक-दूसरे आमने सामने आ गए। दोनों तरफ से हमले में कई छात्र घायल हो गए। एक छात्र गंभीर रूप से घायल हुआ है। हाथों में रॉड और हथियार लेकर दौड़ रहे छात्रों का एक वीडियो सामने आया है। चौकी प्रभारी फेरुपुर बीरेंद्र सिंह नेंगी ने बताया हमारे पास कोई सूचना या लिखित तहरीर नहीं आई है। मामले में पूछताछ की जाएगी।


Exit mobile version