भाजयुमो ने सेवा पखवाड़े में किया पौधारोपण

रुड़की। सेवा पखवाड़े के तहत भाजयुमो ने पौधरोपण किया। प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत ने युवाओं को राजनीति के साथ समाजसेवा में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने की बात कही।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से भाजपा ने सेवा पखवाड़ा शुरू किया है। भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने रामनगर पार्क में पौधरोपण किया। मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत ने कहा कि आज पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन सेवा पखावड़े के रूप में मना रहा है। युवाओं का आह्वान किया कि प्रधानमंत्री को प्रेरणास्त्रोत मानते हुए देश सेवा में जुटकर समाज के उत्थान के लिए कार्य करें। उन्होंने कहा कि हरिद्वार जिले में भाजपा इस बार पंचायत चुनाव में अपना बोर्ड बनाएगी। भाजपा ने कई युवाओं को टिकट दिया है। पंचायत की राजनीति युवा जोश और युवा सोच के साथ चलेगी।
कार्यक्रम संयोजक मोर्चा के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी गौरव कौशिक ने कहा कि भाजपा प्रधानमंत्री के जन्मदिन को सेवा के अवसर के रूप में मनाती है। सेवा पखवाड़े के तहत कई कार्यक्रम हो रहे हैं।


Exit mobile version