छठ पूजा स्थल का होगा सुधारीकरण

हल्द्वानी। रामपुर रोड में छठ पूजा स्थल समिति में शनिवार को एक बैठक हुई। अध्यक्ष कृष्णा शाह ने बताया की छठ पूजा स्थल की साफ सफाई, पूजा स्थल को व्यवस्थित, रंगाई-पुताई करना आदि कार्यों पर चर्चा हुई। बताया की 28 अक्तूबर को नहाए खाए व्रत रखा जाएगा। जिसके बाद 29 अक्तूबर को खरना मीठी खीर, 30 अक्तूबर को डूबते हुए सूरज को अर्घ्य दिया जाएगा। वहीं 31 अक्तूबर को उगते हुए सूरज को अर्घ्य देने के साथ प्रसाद वितरण होगा। छठ पूजा समिति द्वारा इस बार व्यापक इंतजाम किए गए हैं। बैठक के दौरान उपाध्यक्ष शंकर भगत, कोषाध्यक्ष वीरू पंडित, संरक्षक जसवंत सिंह, सह कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश, जयप्रकाश, कपिल भगत, ईश्वर सिंह, कश्मीरा सहानी, राम, मनोज कुमार व हरेन्द्र साह समेत छठ कमेटी समिति के सभी लोग मौजूद रहे।


शेयर करें