गाय फंस गई छज्जे में, फायर व आपदा प्रबंधन टीम ने बचाई गाय की जान
बागेश्वर। दिनांक 30.09.2020 को फायर सर्विस बागेश्वर को आरे बाईपास भगवती मंदिर परिसर में एक गाय के फंसे होने की सूचना मिली। सूचना मिलने पर प्रभारी अग्निशमन अधिकारी महेश चंद्र के नेतृत्व में फायर सर्विस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची, जहां पर गाय भगवती मंदिर के प्रथम तल के छज्जे में फंसी हुई थी जो सिर्फ 1.5 फीट का था। घटनास्थल पर फायर सर्विस व जिला आपदा प्रबंधन की टीम द्वारा संयुक्त रूप से रेस्क्यू कर गाय को रस्सी की सहायता बाहर निकाला गया। ततपश्चात जिला पशु चिकित्सक बागेश्वर से टेलीफोन से वार्ता की गई, जिनके द्वारा गाय का उपचार किया गया। फायर टीम, आपदा प्रबंधन टीम द्वारा किये गये त्वरित कार्यवाही की स्थानीय लोगों द्वारा प्रशंसा की गई।
बचाव दल में लीडिंग फायरमैन गणेश चंद्र, लीडिंग फायरमैन राजीव सिंह, चालक जगदीश सिंह, फायरमैन रविंद्र चंद्र, फायरमैन भारत सिंह, फायरमैन सूरज सिंह शामिल रहे।