30/12/2023
चेक का दुरूपयोग करने का आरोप, मुकदमा दर्ज

हरिद्वार(आरएनएस)। चेक का दुरुपयोग कर उसका इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए एक व्यक्ति ने बैंक प्रबंधक समेत दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। कोर्ट के आदेश पर दर्ज मुकदमे में कनखल पुलिस जांच कर रही है। कोर्ट को दिए प्रार्थना पत्र में अतुल शर्मा पुत्र सुभाष चंद्र शर्मा निवासी निरंजनी अखाडा जगजीतपुर ने बताया कि उसने एक चेक राम कुमार पुत्र जिले सिंह निवासी-22 शुभम विहार को दिया था। आरोप है कि रामकुमार ने उस चेक को भुगतान के लिए अपने बैंक खाते में लगाया था, जिसे बाउंस बताकर उसके खिलाफ कोर्ट में एनआई ऐक्ट के तहत मुकदमा दायर किया गया था। आरोप है कि चंक को बैंक में लगाने का जो मेमो कोर्ट में दाखिल किया गया था, वह उस वक्त प्रबंधक रहे अधिकारी से मिलीभगत कर तैयार किया गया था।