21/09/2024
चीरबासा के पास पैदल मार्ग टूटा, सोनप्रयाग से नहीं भेजे यात्री
रुद्रप्रयाग(आरएनएस)। शनिवार तड़के केदारनाथ पैदल मार्ग पर चीरबासा में भैरव मंदिर के पास 20 मीटर रास्ता टूट गया है। जिससे सोनप्रयाग से यात्रियों को केदारनाथ नहीं भेजा गया। जबकि केदारनाथ से आने वाले यात्रियों को किसी तरह हल्का वैकल्पिक मार्ग बनाकर सुरक्षा कर्मियों की मौजूदगी में लाया जा रहा है। शनिवार सुबह 3.10 मिनट पर गौरीकुंड और जंगलचट्टी के बीच में चीरबासा में भैरव मंदिर के पास पैदल मार्ग 20 मीटर ध्वस्त हो गया है। लगातार हो रही बारिश के चलते पैदल मार्ग टूटा है। मार्ग बाधित होने से घोड़े खच्चरों की आवाजाही बंद हो गई है। हालांकि लोनिवि डीडीएमए द्वारा हल्का वैकल्पिक मार्ग तैयार किया गया है जिससे केदारनाथ से आने वाले यात्रियों को निकाला जा रहा है।