चीनी मिल के गियर बॉक्स का बैरिंग टूटने से तौल हुआ प्रभावित

रुड़की। उत्तम चीनी मिल में आए दिन आ रही तकनीकी कमी से चीनी मिल गेट पर गन्ने की तौल कराने वाले किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को सुबह करीब दस बजे उत्तम चीनी मिल में तकनीकी कमी आ गई। जिसके बाद चीनी मिल गेट पर गन्ने की तौल कराने पहुंचे किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इलाके के करीब 20 से ज्यादा गांव के किसान उत्तम चीनी मिल गेट पर गन्ने की तौल कराने पहुंचते हैं। चीनी मिल बंद हो जाने से चीनी मिल यार्ड और हाईवे पर गन्ना लदे वाहनों की भीड़ लग जाती है। भारतीय किसान यूनियन के मंडल महामंत्री अरविंद कुमार राठी का कहना है कि चीनी मिल प्रबंधन की लापरवाही के कारण आए दिन मिल में तकनीकी कमी बताकर गन्ने की तौल को बंद करा दिया जाता है। जिससे किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। भूखे प्यासे किसान गन्ने की तौल कराने के लिए चीनी मिल ठीक होने की इंतजार में सड़कों पर खड़े रहते हैं। दूसरी तरफ चीनी मिल के गन्ना प्रबंधक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि चीनी मिल के गियर बॉक्स का बैरिंग टूट जाने के कारण चीनी मिल संचालन बंद हो गया। टेक्नीशियन मरम्मत करने के लिए जुटे हुए हैं।