चेकिंग में शातिर चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे

ऋषिकेश(आरएनएस)।  जौलीग्रांट में पुलिस ने चेकिंग के दौरान सोमवार को स्कूटी सवार युवक को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह अलग-अलग क्षेत्रों से चार स्कूटी चोरी कर चुका है। आरोपी इससे पहले भी कोटद्वार और डोईवाला में वाहन चोरी के मामलों में जेल जा चुका है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक छह जून को शिव सिंह निवासी रेशम माजरी डोईवाला ने स्कूटी चोरी की शिकायत दी। आठ जून को मिल रोड पर रहने वाले निखिल सिंघल और नौ जून को जौलीग्रांट निवासी अमित राणा ने स्कूटी चोरी की तहरीर दी। तीनों मामलों में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस पहचान के प्रयास में जुटी थी। सोमवार को जौलीग्रांट में चेकिंग के दौरान स्कूटी सवार एक संदिग्ध युवक आता दिखा, तो शक होने पर उससे पूछताछ की, जिसमें स्कूटी चोरी की निकली। आरोपी की पहचान मनीष बुढ़ाकोटी निवासी ग्राम करतियां, पट्टी नोदनु, रिखणीखाल पौड़ी के रूप में हुई। कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर चोरी की तीन स्कूटी और मिली हैं। एक स्कूटी की चोरी का स्थान आरोपी ने पूछताछ में नहीं बताया है। आरोपी फिलहाल रेशम माजरी के एक ढाबे में काम कर रहा था। बताया कि आरोपी 2016 या फिर इससे ऊपर के मॉडल की स्कूटी ही चोरी करता था। इससे पहले आरोपी मनीष कोटद्वार में दो दफा और डोईवाला में तीन बार वाहन चोरी के आरोप में ही जेल जा चुका है।