चेकिंग अभियान में 44 वाहन सीज
देहरादून। वीक एंड पर शराब पीकर हुड़दंग करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ शनिवार और रविवार रात जिले में चेकिंग अभियान चला। इस दौरान कुल 44 वाहन सीज किए गए। वहीं 131 वाहनों का नगद और 26 वाहनों का कोर्ट का चालान किया गया। एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर जिले में यह चेकिंग अभियान चला। उन्होंने कहा कि वीक एंड पर रात में शराब पीकर लोग हुड़दंग करने के साथ ही रैश ड्राइविंग करते हैं। इसे देखते हुए सभी थानों की पुलिस को उन्होंने कार्रवाई का निर्देश दिया था। बताया कि रैश ड्राइविंग व शराब पीकर वाहन चलाने पर 34 वाहन सीज और अन्य नियम तोड़ने पर 10 वाहन सीज किए गए। 131 वाहनों का नगद चालान करते हुए 77 हजार रुपये का अर्थदंड वसूला गया। वहीं सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने और हुडदंग करने वाले 193 लोगों पर 81 पुलिस ऐक्ट में कार्रवाई करते हुए 54 हजार रुपये अर्थदंड वसूला गया। इसके अलावा अवैध खनन ढोने पर भी तीन डंपर, दो ट्रैक्टर ट्राली और दो जेसीबी मशीनों को सीज किया गया।