युवक ने गंग नहर में लगाई छलांग, पुलिस तलाश में जुटी

रुड़की(आरएनएस)।  कुछ देर में घर वापस आने की बात कहकर निकले युवक ने देर शाम गंगनहर में छलांग लगा दी। आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जल पुलिस नहर में युवक की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस के अनुसार, गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सत्ती मोहल्ला निवासी 22 वर्षीय मोहम्मद अनस शनिवार देर शाम घर से कुछ देर में आने की बात कहकर निकला था। वापस नहीं आने पर परिजन तलाश में जुटे। इस दौरान उसकी स्कूटी सोलानी पार्क के समीप खड़ी मिली। जानकारी करने पर आसपास के लोगों ने बताया कि उक्त युवक ने नहर में छलांग लगा दी थी। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में भी युवक नहर पुल के समीप घूमता नजर आया। परिजनों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी।


Exit mobile version