घरेलू गैस के सुरक्षित इस्तेमाल करने के लिए चलाया ग्राहक जागरूकता अभियान

हरिद्वार(आरएनएस)। उत्तरी हरिद्वार की दीपिका इंडेन गैस एजेंसी ने कर्मचारियों ने सोमवार को क्षेत्र में ग्राहक सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया। एजेंसी की टीम ने उपभोक्ताओं के घरों में जाकर गैस कनेक्शन चेक कर उसके सुरक्षित उपयोग के तरीके बताए।गैस एजेंसी के प्रबंधक विपिन शर्मा ने बताया कि सभी कर्मचारियों और डिलीवरी मैन की टीम घर घर जाकर गैस उपयोग में बरती जाने वाली सावधानी के बारे में बता रही है। साथ ही किसी भी दुर्घटना के समय अपनाए जाने वाले कदमों के बारे में बता रही है। इसी के तहत कर्मचारियों और जिलीवरी मैन ने घर-घर जाकर संपर्क किया। सेल्स अधिकारी मयंक कुमार ने बताया कि एलपीजी से संबंधित लीकेज की शिकायत के लिए उपभोक्ता टॉल फ्री नंबर 1906 पर काल कर सकते हैं। अभियान के दौरान राजेश शर्मा, दीपक कुमार, अशोक कुमार, पुष्कर, महेश कुमार, रेशू त्यागी, गैस मैकेनिक और डिलीवरी मैन मौजूद रहे।


Exit mobile version