सीएचसी में डॉक्टरों की मांग को लेकर गरमपानी में आमरण अनशन शुरू

नैनीताल (आरएनएस)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरना में विशेषज्ञ डॉक्टरों की मांग को लेकर पिछले आठ दिनों से चल रहा क्रमिक अनशन के बाद शनिवार से आमरण अनशन की शुरुआत कर दी गयी है। पहले दिन चौरसा के संजय बिष्ट आमरण अनशन की शुरुआत की। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि जब तक क्षेत्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिलती आमरण अनशन जारी रहेगा। इसमें विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती, वेंटिलेटर की सुविधा आदि मांगों को प्रमुखता से रखा गया। कौश्याकुटौली नायब तहसीलदार शुभांगिनी ने मौके पर पहुंचकर अनशन को जल्द समाप्त करने की अपील की। उन्होंने मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। लेकिन अनशनकारियों ने कहा जब तक उनकी मांगें धरातल पर पूरा नहीं होती अनशन जारी रहेगा। अनशनकारियों का आरोप है क्षेत्र की जनता की जायज मांग को लेकर आंदोलन चलाया जा रहा है, लेकिन अब तक विधायक और सांसद सुध लेने नहीं पहुंचे। प्रदर्शनकारियों में प्रधान कन्नू गोस्वामी, शिवराज सिंह, महिपाल सिंह, पूरन लाल साह, मनीष तिवारी, तुलसी देवी शामिल रही।