चौराहे में लगी स्ट्रीट लाइट चोरी

बागेश्वर। कांडा बाजार के चौराहे में लगी स्ट्रीट लाइट चोरी हो गई है। बाजार से लाइट चोरी होने से लोगों में आक्रोश है। उन्होंने पुलिस की चौकसी पर भी सवाल खड़े किए हैं। व्यापारियों और क्षेत्रवासियों ने बाजार में गश्त बढ़ाने और जल्द चोरों को पकडऩे की मांग की है। जिला पंचायत निधि से पूर्व जिपं अध्यक्ष हरीश ऐठानी के कार्यकाल में कांडा बाजार के मेन चौराहे पर सोलर चालित स्ट्रीट लाइट लगाई गई थी। जो कुछ दिनों पहले चोरी हो गई है। चोर केवल लाइट चुराकर ले गए, जबकि खंभा में लगी बैटरी वहीं पड़ी है। व्यापारियों ने बताया कि इस लाइट से ही बाजार में रोशनी होती थी। अब यहां पर अंधकार रहता है। इससे बाजार में रात के समय आने-जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि बाजार में इस तरह से चोरी होने से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चोरी की आशंकाएं भी बढ़ रही हैं। उन्होंने बाजार में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि पुलिस की सक्रियता से ही इस तरह की घटनाओं को रोका जा सकेगा। स्थानीय धाम सिंह, दीपक सिंह, हरीश चद्र, भीम सिंह, पंकज कुमार आदि ने बाजार में रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की। लाइट चुराने वालों को जल्द पकडक़र उनके खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग की। इधर थानाध्यक्ष प्रहलाद सिंह ने बताया कि बाजार में पुलिस लगातार गश्त कर रही है। लाइट चोरी होने के मामले की जांच की जाएगी। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

error: Share this page as it is...!!!!