चौखुटिया पुलिस ने नगर पंचायत, स्वयंसेवी संगठनों व लोगों के साथ मिलकर चलाया रामगंगा नदी में स्वच्छता अभियान

[smartslider3 slider="2"]

अल्मोड़ा। थाना चौखुटिया पुलिस ने रविवार को थानाध्यक्ष अवनीश कुमार के नेतृत्व में द्वारा नगर पंचायत चौखुटिया, स्थानीय स्वयंसेवी संगठनों एवं नागरिकों से सहयोग प्राप्त कर रामगंगा नदी में प्रदूषण की रोकथाम हेतु स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वच्छता अभियान में सभी लोगों द्वारा बढ़ चढ़कर भाग लिया गया। चौखुटिया पुलिस ने लोगों को जागरूक करते हुए अपील की कि कूड़े को इधर उधर न फैलाएं तथा कूड़ेदान में ही डालें, साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी करने व कूड़ा फैलाने वालों के विरुद्ध होने वाली चालानी कार्यवाही के बारे में भी अवगत कराया गया। स्वच्छता अभियान की स्थानीय व्यक्तियों द्वारा प्रशंसा करते हुए अभियान में सहयोग किया गया।


शेयर करें