चौखुटिया में बीडीसी बैठक में छाए रहे सड़क, बिजली, पानी के मुद्दे

अल्मोड़ा। चौखुटिया विकासखंड सभागार में बीडीसी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सड़क, पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा, सिंचाई, बिजली सहित अनेक बुनियादी समस्याओं को सदस्यों द्वारा सदन में उठाया गया। जल जीवन मिशन के तहत बनी व निर्माणाधीन योजनाओं के प्रति सदस्यों ने नाराजगी जाहिर कर जांच करने की मांग की। बैठक में पहुंचे जिलाधिकारी विनीत तोमर ने अधिकारियों को कार्यशैली में सुधार लाने व समयबद्धता से योजनाओं को पूरा करने के निर्देश दिये। बैठक में समय पर नहीं पहुंचने वाले अधिकारियों के प्रति जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए सख्त हिदायत दी कि वह अपने कार्यशैली में सुधार लाएं। क्षेत्र पंचायत प्रमुख किरन बिष्ट की अध्यक्षता में हुई बैठक का संचालन खंड विकास अधिकारी दिलमणि जोशी ने किया। बैठक में जल जीवन मिशन के तहत बनी व निर्माणाधीन पेयजल योजनाओं में अनियमिता का आरोप लगाया। सदस्यों ने नाराजगी जताते हुए संबंधित ठेकेदार व कार्यदाई संस्था के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। मासी-चौखुटिया मोटर मार्ग में पड़े गड्ढे भरने सहित अनेक स्थानों पर विभिन्न सड़कों में हो रहे जल भराव की स्थिति को सदस्यों ने सदन में रखा तथा छूटे तोकों को सडक कटान का भूमि मुआवजा सहित अनेक नए लिंक मोटर मार्गो की मांग सदस्यों ने उठाई।

शिक्षा पर चर्चा के दौरान सदस्यों ने विभिन्न विद्यालयों के खराब हुए भवनों के सुधारीकरण की बात भी रखी। स्वास्थ्य को लेकर विकासखंड के सीएससी में लगातार अल्ट्रासाउंड सुविधा मुहैया कराने सहित विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों की नियुक्ति की मांग सदस्यों ने उठाई। बिजली विभाग पर चर्चा करते हुए सदस्यों ने बार-बार विद्युत कटौती पर नाराजगी जताई तथा जगह-जगह लापिंग करने की मांग की। जिलाधिकारी ने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कहीं भी अघोषित बिजली कटौती नहीं होनी चाहिए तथा जहां जहां लॉपिंग की आवश्यकता है वहां लोपिंग भी की जाए। इस दौरान जनप्रतिनिधियों एवं विभिन्न संस्थाओं ने जिलाधिकारी को अपनी अपनी समस्याओं से संबंधित ज्ञापन भी दिए। बैठक में विधायक द्वाराहाट मदन बिष्ट, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कांता रावत, मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे, एसडीएम द्वाराहाट सुनील कुमार राज, तहसीलदार तितिक्षा जोशी, जेष्ठ उप प्रमुख गीता बिष्ट समेत अन्य जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version