अल्मोड़ा: दावानल की चपेट में आने से एक नेपाली व्यक्ति की मौत, 03 घायल

अल्मोड़ा। जनपद के सोमेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगल की आग की चपेट में आने से 01 व्यक्ति की मौत हो गई और 03 लोग झुलस गए। सभी लोग नेपाली मूल के हैं और लीसे का कार्य करते हैं। स्यूनराकोट क्षेत्र में जंगल की आग गांव सीमा तक पहुंच गई, आग बुझाने के दौरान वनाग्नि की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक पुरुष व 02 महिलाएं गंभीर रूप से झुलस गईं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार अपराह्न बे स्युनाराकोट के जंगल में नेपाली श्रमिक लीसा दोहन का काम कर रहे थे जो जंगल की आग से चारों ओर से घिर गए। इस दौरान लीसा बचाने के चक्कर में वनाग्नि की चपेट में आने से नेपाली मूल के एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं 02 महिलाओं और एक पुरुष गंभीर रूप से झुलस गए जिनको बेस अस्पताल अल्मोड़ा में भर्ती कराया गया है। गुरुवार को नेपाली मूल के कुछ लोग स्यूनराकोट में लीसे का कार्य कर रहे थे इस दौरान वे तेजी से बढ़ती वनाग्नि की चपेट में आ गए जिसमें से आग से जलकर एक व्यक्ति दीपक पुजारा पुत्र मानबहादुर पुजारा (35 वर्ष) की मौके पर मृत्यु हो गई और 02 महिला पूजा पत्नी ज्ञान बहादुर (28 वर्ष), शीला पत्नी दीपक पुजारा (30 वर्ष) और ज्ञान बहादुर को गंभीर स्थिति में जिला मुख्यालय स्थित बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दावानल की चपेट में आए सभी लोग बजंग नेपाल व वर्तमान में ग्राम बे थाना सोमेश्वर के निवासी हैं। मृतक दीपक पुजारा के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। सभी श्रमिक आग को बुझाने और लीसा बचाने के प्रयास में आग के आग की चपेट में आ गए।


Exit mobile version