16/07/2024
चट्टान टूटने से दो मजदूर दबे, एक की मौत

चमोली(आरएनएस)। भारी बारिश के कारण मारवाडी पुल के निकट पुरानी सड़क में सोमवार की देर रात लगभग डेढ़ बजे चट्टान टूटने से एक नेपाली मूल के व्यक्ति की मलबे में दबने से मौत हो गई है। जबकि दूसरे व्यक्ति को रेस्क्यू दल ने सुरक्षित बाहर निकाला। जिसका उपचार सीएचसी जोशीमठ में चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार मजदूर की हालत स्थिर बनी हुई है। कोतवाल राकेश चन्द्र भट्ट ने बताया कि सोमवार की रात जोशीमठ में हुई भारी बारिश के कारण मारवाड़ी पुल के निकट पुरानी सड़क में बने एक खोखे में रात भारी चट्टान टूटकर आई। भारी मलबा आने से यह खोखा मलबे में दब गया। बताया कि इसमे रह रहे 6 लोगों ने तो किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। लेकिन दो लोग दब गए। जैसे ही पुलिस को इसकी सूचना मिली तो पुलिस रैस्क्यू टीम, एसडीआरएफ और 108 मौके पर पहुंची।